झारखंड के सर्वजन पेंशन योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों के लिए अच्छी खबर है. वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों के लिए खुशखबरी है. इन्हें तीन महीने की पेंशन एक साथ दी जाएगी. 17 फरवरी यानी आज से इनके खाते में पैसे आने शुरू हो जाएंगे. हफ्तेभर में सभी लाभुकों के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे. सभी लाभुकों के खाते में तीन महीने के तीन हजार रुपए भेजे जाएंगे.
देवघर जिले में आज मिलेगी पेंशन की राशि
आज देवघर जिले में पेंशन की राशि भेजी जाएगी. इसमें 49,286 वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों को एक साथ तीन महीने की पेंशन की राशि खाते में भेजी जाएगी. देवघर जिले में कुल 14.78 करोड़ रुपये पेंशन मद में प्राप्त हुआ है. सोमवार से लाभुकों के खाते में राशि भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा. एक सप्ताह के अंदर सभी लाभुकों के खाते में राशि भेज दी जाएगी. प्रति लाभुक के खाते में तीन हजार रुपये भेजे जाएंगे.