जम्मू-कश्मीर में 4 आतंकी ढेर, सेना का कैप्टन भी शहीद; सर्च ऑपरेशन जारी

Share:

Doda: जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबल के जवानों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है. सेना के मुताबिक मुठभेड़ जारी है. आतंकियों की तलाश का जा रही है. सेना ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से सेना के जवानों को अमेरिकी एम-4 राइफल और 3 बैग मिले हैं. मुठभेड़ में 48 राष्ट्रीय राइफल के 1 कैप्टन भी शहीद हो गये. शहीद कैप्टन दीपक सिंह डोडा में असार जंगल में जारी मुठभेड़ की अगुवाई कर रहे थे. देश की रक्षा के लिए आतंकियों से लड़ते हुए उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. बताया जा रहा है कि शहीद होने से पहले उन्होंने एक आतंकी को मार गिराया था. गौरतलब है कि हाल ही में 16 जुलाई को डोडा के ही डेसा इलाके में मुठभेड़ में कैप्टन सहित 5 जवान शहीद हो गये थे.

रक्षामंत्री ने बुलाई मीटिंग
इस बीच खबरें हैं कि जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही आतंकी घटनाओं के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी सहित सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख शामिल हुये. गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. असम राइफल्स के भी करीब 2,000 जवान तैनात हैं. सभी जिले हाई अलर्ट पर हैं.

आतंकियों की तलाश जारी
इधर, डोडा में ताजा मुठभेड़ को लेकर सेना ने बताया कि आतंकी नदी के पास झाड़ियों का ओट लेकर फायरिंग कर रहे हैं. उनको घेरने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि बीते 30 दिनों में यह दूसरा बड़ा एनकाउंटर है जिसमें सेना ने अपना एक कैप्टन खोया है.

Tags:

Latest Updates