रांची से गिरिडीह जा रही बस बीते कल यानी शनिवार की रात अनियंत्रित होकर पुल से नीचे बराकर नदी में गिर गई. हादसा करीब रात के नौ बजे हुआ. इस हादसे में अभी तक चार लोगों की जान जाने की खबर है. वहीं, करीब 2 दर्जन यात्री घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी था. ऐसे में घायलों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. बता दें कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया था, जिससे कई लोगों को जल्दी अस्पताल पहुंचाया जा सका और उनकी जान बच सकी.
चार लोगों की हुई मौत
बता दें कि इस घटना में अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, 23 यात्रियों के घायल होने की भी खबर है. मृतकों की बात करें तो माणिक चंद्र साव, संतोष गुप्ता, बस का खलासी और एक अन्य युवक की मौत की पुष्टि हो चुकी है. चारों में से एक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. वहीं, घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
सीएम हेमंत ने ट्वीट कर जताया दुख
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर ट्वीट कर दुख प्रकट किया. उन्होंने लिखा “झारखंड के गिरिडीह में रांची से गिरिडीह आ रही बस की बराकर नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार मिला है. जिला प्रशासन और झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है.”
झारखण्ड के गिरिडीह में रांची से गिरिडीह आ रही बस की बराकर नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार मिला है। जिला प्रशासन और झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 5, 2023
बाबूलाल मरांडी रात में ही घटनास्थल पहुंचे
शनिवार रात घटना की जानकारी मिलते ही बाबूलाल मरांडी खुद घटनास्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों और अधिकारों से बात की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “रांची से गिरीडीह जा रही बस के बराकर नदी में गिर जाने से कई लोगों के हताहत और घायल होने की हृदयविदारक जानकारी मिली है. राहत एवं बचाव कार्य में ज़िले के अधिकारियों के साथ हमारे कार्यकर्ता मुस्तैदी से लगे हुए हैं. मैं राहत कार्य में सहयोग के लिये मधुबन से घटनास्थल के लिए रवाना हो गया हूं”
रॉंची से गिरीडीह जा रही बस के बराकर नदी में गिर जाने से कई लोगों के हताहत और घायल होने की हृदयविदारक जानकारी मिली है।
राहत एवं बचाव कार्य में ज़िले के अधिकारियों के साथ हमारे कार्यकर्ता मुस्तैदी से लगे हुए हैं। मैं राहत कार्य में सहयोग के लिये मधुबन से घटनास्थल के लिये रवाना हो…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 5, 2023