मध्य प्रदेश के जबलपुर में हिंसक खूनी झड़प में 4 लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गयी.
मामला जबलपुर जिले के पाटन का है जहां दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. घटना के बाद इलाके में तनाव है. भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पाटन के पुलिस उपमंडल अधिकारी लोकेशन डाबर ने मीडिया को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर तिमारी गांव में हुई.
सोमवार को दिन के 11 बजे की घटना
सोमवार को 11 बजे दो पक्षो में बहस हो गयी थी.
जल्द ही मामला हिंसक झड़प तक पहुंच गया. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश थी. सोमवार को 25-35 साल के आयु वर्ग के युवकों पर दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.
हमले में मौके पर ही 3 युवकों की मौत हो गयी वहीं चौथे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है
घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि, वह खतरे से बाहर है.
दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पीड़ित परिवार ने मृतकों का शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया.
मृतकों की पहचान अनिकेत दुबे, समीर दुबे, गुंजन पाठक और चंदन पाठक के रूप में की गयी है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक उसी इलाके में रहने वाले साहू परिवार के लोगों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है.
दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से रंजिश थी.