शालिग्राम हत्याकांड

शालिग्राम हत्याकांड में शामिल 4 बदमाश धराये, पुलिस ने हथियार और बाइक भी बरामद की

|

Share:


साहिबगंज के तीनपहाड़ में व्यावसायी शालिग्राम मंडल हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है.

पुलिस ने हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए बताया कि 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

इनके नाम इंताज अंसारी, सकल सोरेन, लखन टुडू और ठाकुर सोरेन हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने लूट और हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गौरतलब है कि 2 दिसंबर 2024 को व्यावसायी शालिग्राम मंडल की हत्या करउनसे लाखों रुपये लूट लिए थे.

लूट के इरादे से की गयी थी हत्या
गौरतलब है कि साहिबगंज के तीनपहाड़ थानाक्षेत्र अंतर्गत लालबगान में 2 दिसंबर 2024 को व्यावसायी शालिग्राम मंडल की लूट के इरादे से हत्या कर दी गयी थी.

वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब व्यावसायी शालिग्राम मंडल पेट्रोल पंप से पैसे लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे.

इस केस की छानबीन के लिए साहिबगंज के एसपी ने एसआईटी का गठन किया था.

पुलिस ने इस केस में हत्या में प्रयुक्त हथियार, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है. गौरतलब है कि इन बदमाशों ने रांगा थानाक्षेत्र में हुई 1.44 लाख रुपये की लूट में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

 

Tags:

Latest Updates