कांग्रेस में फिर शामिल हुए पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला

,

|

Share:


कांग्रेस के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने एक बार फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

पार्टी ज्वाइन कर उमाशंकर अकेला ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति दिनभर भटकने के बाद शाम को अपने घर लौट आता है तो उसे भूला नहीं कहा जा सकता.

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के पैतृक गांव नन्हीडीह में कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया था.

इस समारोह में गुलाम अहमद मीर और केशव महतो कमलेश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. इस समारोह में बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद भी शामिल हुई थी.

टिकट कटने से नाराज होकर दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बरही से मौजूदा विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काट कर अरुण साहू को बरही से टिकट दिया था.

जिससे नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और सामजवादी पार्टी को ज्वाइन कर लिया था.

Tags:

Latest Updates