पूर्व मंत्री बेबी देवी ने नर्रा मेले का किया उद्घाटन

|

Share:


बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा पंचायत में सात दिवसीय स्व. बिनोद बिहारी महतो स्मारक झारखंड मेला का उद्घाटन बीते गुरूवार पूर्व मंत्री बेबी देवी ने किया. साथ ही उद्घाटन के बाद जनता को संबोंधित करते हुए कहा कि मेला आपसी भाईचारे का होता है.

मेला में किसी तरह का कोई भी व्यक्ति अशांति फैलाने का काम करेंगे तो उसे बख्शा नहीं जाएगे.

पूर्व मंत्री बेबी देवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरों को साझा किया है. और लिखा है कि स्व.बिनोद बिहारी महतो समारक झारखण्ड मेला ,नर्रा का विधिवत उदघाटन सम्पन्न हुआ.

https://www.facebook.com/share/p/15kTFVLn7d/?mibextid=wwXIfr

ग्रामीण कला कौशल से निर्मित वस्तुएं , खेती के माध्यम से उच्च गुणवत्तापूर्ण सब्जी , ग्रामीणों एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और ग्रामीण पकवान ऐसे अस्थायी प्रतिष्ठानों की स्थापना से हीं मेला का स्वरूप तैयार होता है.

आगे लिखा नर्रा मेला में आप सभी का हार्दिक स्वागत है.

Tags:

Latest Updates