झारखंड में 8वीं क्लास के 5 लाख बच्चों को मई माह में साइकिल मिलेगी.
झारखंड सरकार छात्र-छात्राओं को अप्रैल माह से शुरू होने जा रहे नये शैक्षणिक सत्र में ही साइकिल देगी. एससी, एसटी और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि विभाग ने प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है.
फरवरी-मार्च में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद मई माह से साइकिल का वितरण शुरू कर दिया जायेगा.
गौरतलब है कि मार्च में 7वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षायें होगी. 8वीं क्लास में नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जायेगी. 1 अप्रैल 2025 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा. साइकिल सत्र 2025-26 के लिए दी जायेगी.
अभी 7वीं कक्षा में 5 लाख 20 हजार बच्चे नामांकित हैं. 8वीं में जाने पर इन सबको साइकिल मिलेगी.
कल्याण मंत्री चमरा लिंडा का स्पष्ट संदेश है
गौरतलब है कि कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने दिसंबर में ही विभागीय बैठक में स्पष्ट किया था कि शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही साइकिल वितरण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन भी इससे सहमत दिखे थे.
मौजूदा समय में 2023-24 और 2024-25 के लिए साइकिल वितरण का काम जारी है.
गौरतलब है कि 8वीं क्लास के एससी, एसटी और ओबीसी बच्चों को कल्याण विभगा वहीं सामान्य छात्रों को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग साइकिल देता है. गौरतलब है कि पहले तो साइकिल वितरण के लिए निविदा आमंत्रित की जायेगी.
लेकिन, इससे बात नहीं बनी तो साइकिल खरीदने के लिए पैसा डीबीटी के माध्यम से सीधा बच्चों के खाते में भेजी जायेगी.
साइकिल खरीदने के लिए कितने पैसे मिलते हैं
गौरतलब है कि कल्याण विभाग की ओर से साइकिल खरीद के लिए 4500 रुपये निर्धारित हैं वहीं शिक्षा विभाग 3500 रुपये देता है. गौरतलब है कि झारखंड में अतीत में 3 साल तक साइकिल वितरण का काम नहीं हुआ.
सरकार ने इस मद की 3 साल की राशि 15 लाख छात्र-छात्राओं में वितरित की. यह राशि 2024 में 9वीं, 10वीं और 11वीं का बच्चों को दी गयी.