सलीमा टेटे

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की 5 बेटियां, सलीमा टेटे बनीं कप्तान; इन्हें भी मिला मौका

|

Share:


14 दिवसीय ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी गयी है.

26 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान झारखंड की सलीमा टेटे को सौंपी गयी है. उपकप्तानी नवनीत कौर करेंगी. दिलचस्प है कि ऑस्ट्रेलिया जाने वाली 26 सदस्यीय टीम में 5 कप्तान सलीमा टेटे सहित कुल 5 खिलाड़ी झारखंड की हैं.

झारखंड से कप्तान सलीमा टेटे, महिमा टेटे, दीपिका सोरेंग, ब्यूटी डुंगडुंग और सुनेलिता टोप्पो का चयन हुआ है.

सीनियर गोलकीपर और पूर्व कप्तान सविता पुनिया भी इस टीम का हिस्सा हैं.

गौरतलब है कि भारतीय महिला हॉकी टीम 21 अप्रैल से 5 मई तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. सभी मुकाबले पर्थ में खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही इस टीम में 8 फॉरवर्ड, 9 मिडफील्डर्स, 8 डिफेंडर और 2 गोलकीपर्स का चयन किया गया है.

 

नवनीत कौर को सौंपी गई उपकप्तानी
गौरतलब है कि हॉकी इंडिया ने फॉरवर्ड के रूप में उपकप्तान नवनीत कौर, दीपिका, रूटाजा दादासो पाइसल, ब्यूटी डुंगडुंग, मुमतान खान, बलजीत कौर और दीपिका सोरेंग का चयन किया है.

मिडफील्ड की जिम्मेदारी खुद कप्तान सलीमा टेटे संभालेंगी. उनका साथ देंगी बैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, मनीषा चौहान, सुनिलिता टोप्पो, लालरेम्सियामी, शर्मिला देवी, महिमा टेटे और पूजा यादव.

सविता पुनिया संभालेंगी गोलकीपिंग डिपार्टमेंट
ज्योति सिंह, सुशीलाा चानू, सुजाता कुजूर, इशिका चौधरी, सुमन देवी थौडाम, ज्योति, अजमीना कुजूर और साक्षी राणा बतौर डिफेंडर चुनी गई हैं. सीनियर खिलाड़ी सविता पुनिया और बीचू देवी खारिबाम गोलकीपिंग करेंगी.

आपको बता दें कि 2020 के टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय महिला हॉकी टीम चौथे स्थान पर रही थी. ये ओलंपिक इतिहास में भारतीय महिला हॉकी टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. महिला टीम ने पिछले साल झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.

दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई थी.

Tags:

Latest Updates