दुमका में बस अड्डे पर खड़ी पांच बसें धू-धूकर जलने लगी. घटना दुमका जिला के जरमुंडी थानाक्षेत्र अंतर्गत बासुकीनाथ बस स्टैंड के पास घटी. बताया जा रहा है कि आगजनी का शिकार हुई पांचों बसें अजीत रोडवेज कंपनी की है. आग लगने के कराणों का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना से संबंधित वीडियो सामने आया है जिसमें बसें धू-धूकर जलती नजर आ रही है. आग की लपटें आसमान को छू रही है. काफी सारा काला धुआं भी उठता दिखाई दे रहा है. लोगों में अफरा-तफरी है. लोग किसी तरह से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. अभी ये भी पता नहीं चल पाया है कि इस आगजनी में कोई हताहत हुआ है या नहीं.