IND vs WI : भारत-वेस्टइंडीज का पहला वनडे मुकाबला आज, भारत को लगा तगड़ा झटका, स्टार गेंदबाज बाहर

,

|

Share:


भारत बनाम वेस्टइंडीज का पहला वनडे मुकबला आज केंसिंग्टन ओवल में भारतीय समयानुसार 7 बजे खेला जाएगा. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज से पहले हुए टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. वहीं, 3 मैचों की वनडे सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगी. इसके लिए भारतीय टीम ने पूरी तैयारी भी कर ली है. लेकिन वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. वनडे सीरीज में शामिल भारतीय टीम के तेज और स्टार गेंदबाज मो. सिराज सीरीज से बाहर हो गए हैं. हालांकि, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने सिराज के वर्क लोड को कम करने के लिए यह फैसला लिया है.

वेस्टइंडीज से भारत वापस लौटे सिराज

बता दें कि वनडे सीरीज से सिराज का बाहर होना, भारतीय टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है. सिराज वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी आर. अश्विन, केएस भरत और अजिंक्ये रहाणे के साथ वापस भारत लौट गए हैं. हालांकि, सिराज को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस मामले पर अभी बीसीसीआई की ओर से भी कोई बयान सार्वजनिक  नहीं किया गया है. और ना ही सिराज के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी नाम सामने किया गया है.

तेज गेंदबाज की खलेगी कमी

बता दें कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही चोट की वजह से मैच नहीं खेल रहे हैं. वहीं, शमी को आराम दिया गया है. और अब सिराज का वनडे सीरीज से बाहर होना भारतीय टीम के  लिए परेशानी का सबब बन सकता है. इन तीनों गेंदबाज की गैर-मौजूदगी में भारतीय टीम की गेंदबाजी का जिम्मा जयदेव उनादकट, शार्दूल ठाकुर, मुकेश कुमार और उमरान मलिक के हाथों में होगा.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम      

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़

Tags:

Latest Updates