TFP/DESK : कोरोना महामारी के बाद अब चीन में HMPV वाइरस का आंतक मंडरा रहा है. यह वायरल तेजी से फैलता जा रहा है.
इसके कारण कई देशों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं अब इस वायरस का पहला केस भारत में भी मिल गया है.
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु के एक अस्पताल में 8 महीने के बच्चे में यह वायरस पाया गया है.
बताया जा रहा है कि बच्चे को बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. केंद्र सरकार भी इसको लेकर सतर्क है और एडवाइजरी भी जारी कर चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार एचएमपीवी वायरस का पता लगाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उनकी लैब में इसका पता नहीं चला है.
हालांकि ये मामला कोई निजी अस्पताल से सामने आया है. मालूम हो कि HMPV वायरस के ज्यादातर मामले छोटे बच्चों में ही देखने को मिल रहे हैं.