प्रयागराज महाकुंभ में फिर आग लगी है. सेक्टर-22 में 15 पंडाल जल गये. फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया.
अभी किसी जनहानि की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देकर शांति बनाये रखने की अपील की है. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
मामले की जांच की जा रही है. कहा जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई क्योंकि रास्ता संकरा था. प्रशासन का कहना है कि आग में जले टैंट अवैध तरीके से घाट पर लगाए गये थे. फिलहाल स्थित नियंत्रण में है
गौरतलब है कि इससे पहले भी 19 जनवरी को महाकुंभ मेले में आग लगी थी. जिसके दर्जनों टैंट जलकर राख हो गई थी.