बाबूलाल मरांडी के खिलाफ तीन थानों में हुआ FIR दर्ज !

, ,

|

Share:


Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ तीन थानों में मामला दर्ज किया गया है. दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रांची के तीन अलग अलग थानों में मामला दर्ज कराया गया है.

बता दें कि सिकिदरी थाना में टाटी गांव के रहने वाले रामानंद बेदिया नाम  के शख्स ने यह शिकायत दर्ज कराई है. उन्होने पुलिस को शिकायत करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने की वजह से वो अपमानित महसूस कर रहे है.

वहीं रांची के रातू थाना में टीपू टोला के रहने वाले बब्लू मिंज ने शिकायत दर्ज कराई है. जबकि नगड़ी थाना में तीसरी शिकायत बालालौंग के पतरा टोली के रहने वाले अंशुरानी एक्का ने शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायत में इन्होंने पुलिस को बताया है कि बाबूलाल मरांडी के द्वारा दिया गया बयान अशोभनीय है. उनके बयान ने प्रदेश की जनता और आदिवासियों को नीचा दिखाने का काम किया है.

Tags:

Latest Updates