वित्त मंत्री ने पलामू में किया किसान मेला का उद्घाटन, कहा- कृषि के विकास के ….

|

Share:


मेदिनीनगर स्थित पलामू जिला मुख्यालय के शिवाजी मैदान में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से पलामू जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

वित्त मंत्री ने किया मेले का उद्घाटन

इस मेले का उद्घआटन मुख्य अतिथि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किया. उन्होंने किसान मेले में पलामू के जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को किसानों के हितों की रक्षा एवं कृषि के विकास के प्रति गंभीर होना चाहिए.

मंत्री ने क्या कहा 

कृषि के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को टीम भावना के साथ काम करना होगा. सिंचाई के अभाव में पलामू की खेती-किसानी प्रभावित होती है. वर्षा जल को रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए. उन्होंने आय वृद्धि के लिए किसानों को नकदी फसल उत्पादन पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया. पशुपालन, मछली पालन एवं बागवानी को बढ़ावा देने पर जोर दिया.

 

Tags:

Latest Updates