बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने देवघर पहुंचे प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास

|

Share:


प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास रविवार को देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम में विशेष पूजा- अर्चना की.  कुमार विश्वास ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.

उन्होंने इसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया एक्स  हैंडल पर साझा किया है और लिखा है. आज का दिव्य प्रातः कालीन पूजन मेरे बाबा बैद्यनाथ के चरणों में समर्पित हर हर महादेव.

https://x.com/DrKumarVishwas/status/1888493776697426359

बता दें कि कुमार विश्वास धनबाद में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे देवघर पहुंचे और यहां बाबा बैद्यनाथ का दर्शन किया. मंदरि में पूजा अर्चना के बाद वे देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

वहीं एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब उनसे दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रियां मांगी गई तो उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ के दर्शन जैसे पवित्र मौके पर राजनीतिक टिप्पणियां करना उचित नहीं होगा.

Tags:

Latest Updates