महाराष्ट्र में बड़ा हादसा हो गया है. महाराष्ट्र के भंडारा में सेना की हथियार फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह को बड़ा धमाका हो गया. इस धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
इस घटना को लेकर भंडारा कलेक्टर संजय कोलते ने कहा कि धमाके से फैक्ट्री की छत गिर गई. जिसमें 13 से 14 लोगों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.
धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 5 किमी दूर तक सुनाई दी थी. धमाके के बाद लोहो और पत्थर के टुकड़े दूर- दूर तक बिखरते हुए दिखाई दिए.
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी ने हादसे में गिरी छत के नीचे 13-14 लोगों के फंसे होने की जानकारी दी.
फैक्ट्री में बनाया जाता है RDX
बता दें कि सेना की फैक्ट्री में RDX बनाया जाता है. इस फैक्ट्री में सेना के लिए एसिड से लेकर कई तरह के विस्फोट बनाए जाते है. यहां टेस्टिंग फैसिलिटीज और अत्याधुनिक लेबोरेटरीज भी है.
छोटे हथियारों में इस्तेमाल होने वाला विस्फोट स्पेरिकल पाउडर भी यहीं बनाया जाता है. इस पाउडर का इस्तेमाल पहली बार दूसरे विश्व युद्ध में किया गया था. 1960 में इसे सिविलियंस को दिया जाना शुरु किया गया था.
इससे पहले भी फैक्ट्री में हो चुका है धमाका
गौरतलब है जनवरी 2024 में भी भंडरा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सीएक्स डिपार्टमेट में धमाका हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. उससे पहले भंडारा के पास सनफ्लैग कंपनी में भी विस्फोट हुआ था. जिसमें तीन कर्मचारी झुलस गए थे.