एडमिट कार्ड खो जाने के बाद भी अभ्यर्थी बिहार में दे सकेंगे मैट्रिक व इंटर की परीक्षा

,

|

Share:


बिहार में अब इंटर व मैट्रिक परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. वो ये कि अगर किसी अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड खो जाता है तो ऐसे में भी वो परीक्षा दे सकते हैं.

बता दें कि इंटर व मैट्रिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है. वहीं जिन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ट में फोटो में त्रुटि हुई है तो उनकी परेशानी दूर करने के लिए नियामों में अब बदलाव कर दिया गया है.

दरअसल, जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की तस्वीर में गड़वड़ी है या किसी अन्य की तस्वीर छपी है तो भी छात्र अपना पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर आसानी से परीक्षा दे सकेंगे.

छात्र अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक या पासबुक लेकर परीक्षा केंद पर जा सकते हैं.

लेकिन ऐसे अभ्यर्थियों को उन्हें पहचान पत्र की कॉपी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा.

Tags:

Latest Updates