पटना में जेल सुप्रीटेंडेट और मोतिहारी में जमीन कारोबारी के घर EOU की रेड

|

Share:


बिहार की राजधानी पटना में कई जगहों पर EOU की रेड जारी है.  EOU के शिंकजे में बेऊर जेल के अधीक्षक भी आ गए हैं.पटना बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी हुई है।

EOU की टीम ने आवास समेत कई जगहों पर रेड मारी गई है.विधु कुमार के पटना, सदीशोपुर गांव समेत उनके अन्य ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है.

वहीं मोतिहारी में भी जमीन कारोबारी के घर पर आर्थिक अपराध इकाई और जीएसटी टीम छापेमारी चल रही है.टीम नीरज सिंह के मुफ्फसिल थाना इलाके के पतौरा पंचायत भवन के पास स्थित आवास में छापेमारी कर रही है.

 

 

Tags:

Latest Updates