इटकी और कर्रा प्रखंड के सीमावर्ती गांव में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. रविवार की रात खुटियारी और भंडरा गांव में हाथियों ने फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। किसान सुरेश उरांव बताया कि खुटियारी गांव स्थित लगभग 20 एकड़ भूमि में मटर, फ्रेंचबीन और आलू की फसल लगाई थी जिसे हाथियों ने खाने के साथ रौंदकर बर्बाद कर दिया.
हाथियों ने भोन्दू उरांव, जीतराम उरांव, घूरनदीप उरांव, बिरसा उरांव और सुरेश उरांव सहित अन्य किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। वहीं भंडरा गांव में भी हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है.
एक सप्ताह में दो की जान ले चुके हैं हाथी इटकी में 20 एकड़ फसल बर्बाद कर दी ज्ञात हो कि एक सप्ताह के अंदर हाथी कर्रा प्रखंड के कदली गांव में 28 दिसंबर की रात खलिहान में सो रहे सोरिया उरांव को हाथियों ने कुचलकर मार डाला था। वहीं छुनकू बाखला नामक वृद्ध को उसके मकान के पास सूड़ से पटककर जान ले ली थी.
ग्रामीण अपने जानमाल की सुरक्षा के लिए रतजगा कर रहे हैं। वहीं हाथियों के भय से लोग शाम होते ही ग्रामीण घरों में दुबक जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खुरियारी और भंडरा के बीच जंगल में हाथियों ने अड्डा जमा रखा है। हाथियों के आतंक से खुटियारी, भंडरा, सौका, हरमू और रानीडीह सहित कई अन्य गांव प्रभावित हैं।