चुनाव आयोग ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाने का आदेश दे दिया है. आयोग ने उनकी जगह किसी दूसरे वरीय पुलिस पदाधिकारी को प्रभार देने को कहा है। आयोग की सहमति पर राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जानेवाले पैनल से किसी दूसरे पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति इस पद पर की जाएगी।
लोकसभा चुनाव के दौरान भी हटाए गए थे
आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी रहते पद से हटा दिया था। उस समय आयोग को शिकायत मिली थी कि तीन मामलों में फरार आरोपी शिवदत्त शर्मा ने जसीडीह थाना पहुंच कर सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसपर सवाल उठे थे कि फरार आरोपी थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराता है और पुलिस उसे गिरफ्तार भी नहीं करती। लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें फिर से देवघर का एसपी बनाया गया था।
एक बार फिर डुंगडुंग के पूर्व आरोप को देखते हुए ही आयोग ने इस बार भी कार्रवाई की है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने उन्हें पद से हटाने के आयोग के आदेश की पुष्टि की है।