“सिरसी ता नाले क्षेत्र को कुंभ मेले की तरह मान्यता दिलाने का होगा प्रयास” -मंत्री चमरा लिंडा

|

Share:


गुमला जिले के डुमरी प्रखंड स्थित अकासी पंचायत में आज सिरसी-ता-नाले (दोन) कंकड़ों लता राजकीय समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो, खूंटी विधायक श्री राम सूर्य मुंडा, चक्रधरपुर विधायक श्री सुखराम उरांव, ख़िजरी विधायक राजेश कच्छप सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके उपरांत सभी मुख्य अतिथियों ने सिरसी ता सी नाले में पूजा-अर्चना कर सामूहिक प्रार्थना की।

मंत्री चमरा लिंडा ने क्या कहा

कार्यक्रम में कल्याण मंत्री श्री चमरा लिंडा ने आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान, धार्मिक अधिकारों और उनके उत्थान पर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। मंत्री चमरा लिंडा ने घोषणा की कि सिरसी ता नाले क्षेत्र को आदिवासी तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जाएगा और इसे राष्ट्रीय स्तर पर कुंभ मेले की तरह मान्यता दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।

Tags:

Latest Updates