IAS छवि रंजन पहुंचे ईडी ऑफिस, पूछताछ शुरू, हो सकती है गिरफ्तारी !

,

|

Share:


रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को ईडी ने दूसरी बार समन भेजा था.  जिसके बाद आज यानी 24 अप्रैल को वो ईडी कार्यालय पहुंचे. ऐसे में अब यह संभावना जताई जा रही है कि आज छवि रंजन को ईडी हिरासत में ले सकती है. बता दें कि ईडी कार्यालय जाने से पहले छवि रंजन ने कई बड़े अधिवक्ताओं से मुलाकात की थी. ऐसे में मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ईडी कार्यालय में उनसे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जा सकता है.

कब-कब भेजा गया था समन

इससे पहले भी छवि रंजन को ईडी ने 21 अप्रैल को समन भेजा था. लेकिन वो नही आए थे. आज छवि रंजन से जमीन खरीद बिक्री में जो गड़बड़ी हुई है, उसको लेकर पूछताछ होनी है. 21 अप्रैल को छवि रंजन को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में सुबह 11:30 बजे हाजिर होना था. लेकिन वो उपस्थित नहीं हो पाए थे. उन्होंने ईडी से दो हफ्ते का समय मांगा था . लेकिन ईडी ने उन्हें शाम 4 बजे तक का समय दिया था. लेकिन वो नहीं पहुंचे. छवि रंजन से जब पत्रकारों ने फोन कर इस बारे में पूछा तो उन्होंंने कहा था कि वो झारखंड से बाहर हैं.

कौन-कौन से मामले में हो सकती है पूछताछ
• जमीन की गलत रजिस्ट्री,
• गलत म्युटेशन और
• बरियातू में सेना की जमीन खरीद बिक्री में गड़बड़ी को लेकर पूछताछ

13 अप्रैल को IAS छवि रंजन के अलावा कई सीओ, सीआई और जमीन कारोबारी के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की थी . गुरुवार की सुबह ED की टीम IAS छवि रंजन समेत अन्य लोगों के कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें रांची,जमशेदपुर, सिमडेगा, हजारीबाग, कोलकाता और बिहार का गोपालगंज शामिल है. आईएएस छवि रंजन वर्तमान में समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं.

Tags:

Latest Updates