ED अफसर ने सुसाइड कर लिया, CBI ने की थी पूछताछ

Share:

देश भर में बीते कुछ सालों से ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ईडी का डंडा चल रहा है. लेकिन अब ईडी के अधिकारियों पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं और इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई है. गाजियाबाद में भ्रष्टाचार के आरोप में एक ईडी अधिकारी की जांच चल रही थी.अब उस व्यक्ति का शव दिल्ली के पास साहिबाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला।

बता दें जिस अधिकारी का शव बरामद किया गया है उसका नाम आलोक कुमार हैं. गाजियाबाद के रहने वाले आलोक कुमार नई दिल्ली में ईडी में प्रतिनियुक्ति पर थे. इससे पहले उन्होंने आयकर विभाग में काम किया था. हाल ही में कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई ने उनसे दो बार पूछताछ की थी, लेकिन सबूतों के अभाव में उन्हें छोड़ दिया गया था.

 

Tags:

Latest Updates