Ranchi : बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलामगीर आलम से सात की पूछताछ करने के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं उनकी गिरफ्तारी के बाद राज्य में सियासी पारा बढ़ गया है. विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है.
इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि झारखंड में भ्रष्टाचार के पर्याय, हेमंत सोरेन के मार्गदर्शक और घुसपैठियों के संरक्षक कांग्रेसी मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर एक बार फिर से राज्य में आकंठ भ्रष्टाचार की परत खोल दी है.
झारखंड में भ्रष्टाचार के पर्याय, हेमंत सोरेन के मार्गदर्शक और घुसपैठियों के संरक्षक कांग्रेसी मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर एक बार फिर से राज्य में आकंठ भ्रष्टाचार की परत खोल दी है।
आलमगीर आलम वही शख्स हैं, जिन्होंने अपने मंत्री पद का जी भर दुरुपयोग किया। कोरोना काल…
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) May 16, 2024
आलमगीर आलम वही शख्स हैं, जिन्होंने अपने मंत्री पद का जी भर दुरुपयोग किया. कोरोना काल में सारी मनाही के बावजूद घुसपैठियों को रांची से बाहर भेजा, अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी टेंडर को प्रभावित किया, कमिशनखोरी कर घटिया कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान की.
पिछले साढ़े 4 सालों से झामुमो-कांग्रेस-राजद के ठगबंधन ने जनता का हक़ लूटकर सिर्फ अपनी तिजोरियों को भरा है। जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का विलाप कर रही झामुमो-कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद जनता को लूटने का कोई अवसर नहीं छोड़ा.
पिछले दिनों भारी मात्रा में कैश बरामदगी होने के बावजूद मुख्यमंत्री चपांई सोरेन जी के द्वारा भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं किया जाना अत्यंत निराशाजनक है और प्रमाण है कि वे भी इस लूट के खेल में बराबर के हिस्सेदार हैं.
काली कमाई से नोटों का पहाड़ खड़ा करने वाले लोग समझ जाएं कि मोदी जी के प्रधानमंत्री रहते कोई भी जनता का हक़ लूट नहीं सकता. जनता इन भ्रष्टाचारियों को करारा जवाब देगी.