बिहार में हुए रेलवे क्लेम घोटाला मामले में ईडी ने बडा एक्शन लिया है. दरअसल, इसी मामले में ईडी ने बुधवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की है.
इन तीन प्रमुख शहरो में ईडी की दबिश
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार से लेकर बेंगलुरु में सर्च ऑपेरेशन ईडी की ओर से चलाया गया है. इसमें पटना, नालंदा जिला और बेंगलुरू शामिल है. बता दें कि पटना में 3, नालंदा में 1 और बेंगलुरु में 1 जगह पर ईडी ने दबिश दी है.
क्या है पूरा मामला?
वहीं अगल- अलग मीडिया रिपोट्स के माने तो यह घोटाला रेलवे में हादसे के बाद घायकों और मृतकों के नाम पर फर्जी तरीके से मुआवजा हासिल करने से संबंधित है.
बताया जा रहा है कि इस मामले में रेलवे की आपत्ति के बाज शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायत में कहा गया था कि बड़े पैमाने पर हादसों में फर्जी मौतों के नाम पर मुआवजे का दावा किया गया था.
इस मामले में पटना में सीबीआई की टीम ने आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी समेत कुछ अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था.