भूकंप

दिल्ली से बिहार तक हिली धरती, बंगाल भी कांपा; तिब्बत में आया 7.1 तीव्रता का भूकंप

|

Share:


दिल्ली, बिहार और बंगाल के कई हिस्सों में मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गये.

रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 7.1 थी.

बताया जा रहा है कि तिब्बत में इस भूकंप का केंद्र था. भूकंप का असर नेपाल और भूटान तक हुआ है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गये. इसका केंद्र तिब्बत के शीझैंग इलाके में था.

 

भूकंप के कुछ वीडियो भी जारी किए गये हैं. बिहार के शिवहर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये. सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों में कई घरों में पंखा और झूमर लाइट हिलता हुआ दिख रहा है.

गौरतलब है कि नेपाल के लोबुचे से 93 किमी उत्तर-पूर्व में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गयी. वहां अफरा-तफरी मची है. लोग अपने घरों से बाहर निकल आये.

Tags:

Latest Updates