म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, बहुमंजिला इमारत हिली और बहने लगा झरना

|

Share:


म्यांमार में आज भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल फॉर सिम्मोलॉजी के अनुसार,भूकंप के झटके 7.7 तीव्रता थी.

भूकंप के झटके इतने भायनक थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंककॉक में भी भी भूकंप के झटके को महसूस किया गया.

भूकंप के तेज झटके के कारण बैंकॉक और म्यांमार के शहरों में बड़ी बड़ी इमारतें झुलने लगी. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में लोग चीखते –चिल्लाते हुए सड़कों पर भाग रहे हैं. कई वीडियों में बहुमंजिला इमारत ताश की पत्तो की तरह धराशायी हो गया.

रिपोर्ट के अनुसार जो बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह गिरा वो बिल्डिंग निर्माणाधीन था. जो भूकंप के झटके को सह नहीं पाया.

वहीं भूकंप के बाद बैंकॉक में 43 लोग लापता हो गए है. इसके बाद से वहां इमरजेंसी लागू कर दिया गया.

बता दें कि भू –वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप का एपिसेंटर म्यांमार के साउदर्न कोस्ट के सागाइंगा के पास था. भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के GFZ भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था. इसी कारण भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया.

Tags:

Latest Updates