Ranchi : राजधानी रांची की सड़को पर अब ई बस की सेवाएं जल्द शुरू होने वाली है. नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने रांची को संवारने का निर्देश दिया हैं.
उन्होंने कहा है कि रांची को प्रदूषण मुक्त करने के लिए शहर में हर हाल में ई- बस का प्रावधान किया जाए. जब आम लोगों को हर पांच मिनट बाद बसें मिलने लगेंगी तो आम लोग अपने आप अपने वाहन का इस्तेमाल कम करना शुरू कर देंगे.
इससे प्रदूषण नहीं फैलेगा और सड़क पर जाम की स्थिति भी नहीं होगी. विभागीय मंत्री ने कहा कि पहले राजधानी को संवारे फिर राज्य के अन्य शहरों के विकास पर ध्यान दिया जाए, वहीं विधानसभा के पास फोरलेन बनाए जाने का प्रस्ताव है.