TFP/DESK : दुमका से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां दुमका के एक प्राइवेट स्कूल के संचालक पर स्कूल की छात्रा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. दरअसल, छात्रा ने अपनी मां को इस बारे में बताया तो वह हैरान रह गई.
जिसके बाद महिला अपनी बेटी को साथ जाकर स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छात्रा की मेडिकल जांच के लिए भेज दिया.
बता दें कि छात्रा ने आरोप स्कूल संचालक पर आरोप लगाया है कि संचालक उसके साथ करीब 7 महीने तक दुष्कर्म किया. जब भी छात्रा इसका विरोध करती तो संचालक छात्रा से अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहता था. यह सब कुछ चल ही रहा था कि अक्तूबर में छात्रा घर आई तो संचालक भी घर आने लगा और घर में भी वह छात्रा के साथ दुष्कर्म करता.
जब भी छात्रा मना करती या मां को बताने की बात करती तो संचालक छात्रा को जान से मारने की धमकी देता. छात्रा इससे डर कर किसी को भी अपने साथ हो रहे गलत काम के बारे में नहीं बता पाती.
हालांकि पीड़िता अपने साथ हो रहे दुष्कर्म से परेशान होकर अंत में हिम्मत कर पीड़िता ने गुरुवार को छात्रा ने संचालक के कुकर्म के बारे अपनी मां को बताया. और अब इस मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी लिख चुकी है. और आगे की कार्रवाई कर रही है.