बीते 6 दिन से लापता रांची की दो नाबालिग लड़कियों को डोरंडा थाना पुलिस ने बोकारो से बरामद किया है. उनके साथ 2 किशोरों को भी हिरासत में लिया है.
पुलिस ने लड़कों को डुमरदगा स्थित रिमांड होम भेज दिया है वहीं लड़कियों को फिलहाल प्रेमाश्रय शेल्टर होम में रखा गया है.
नाबालिग लड़कियों को अब मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा जहां उनका बयान दर्ज होगा.
इस बयान के आधार पर ही किशोरों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज होगा. गौरतलब है कि ये चारों लोग डोरंडा के लाइन मुहल्ला व मणिटोला के रहने वाले हैं.
गौरतलब है कि दोनों नाबालिग लड़कियां करीब 6 दिन पहले अचानक गायब हो गई थीं. उनके अभिभावकों ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आशंका है कि लड़के इन लड़कियों को शादी की नीयत से भगा ले गये थे.
हिंदपीढ़ी में भी गायब हुई थीं दो सगी बहनें
इस केस ने कुछ महीने पुराने हिंदपीढ़ी वाले मामले की यादें ताजा कर दी है.
उस केस में भी हिंदपीढ़ी की रहने वाली 2 नाबालिग लड़कियां अचानक लापता हो गयी थीं. दोनों आधार कार्ड बनवाने के लिए घर से निकली थीं लेकिन बाहर से ही पिता को फोन करके कहा कि उनको कोई ऑटो वाला गलत दिशा में ले जा रहा है. बीच में एक और फोन कॉल में लड़कियों ने पिता को बताया कि उनको किसी हाइवे में ले जाया गया है जहां चारों और जंगल है.
पुलिस ने मामले की छानबीन की और पता चला कि लड़कियां कर्नाटक में है. पुलिस ने दोनों लड़कियों को कर्नाटक से बरामद किया और साथ ही 2 लड़कों को भी हिरासत में लिया.
शादी की नीयत से कर्नाटक भगा ले गये थे लड़के
छानबीन के क्रम में पता चला था कि लड़कियां 5 साल से उन लड़कों के साथ रिलेशनशिप में थी. वे शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए.
ऐसे में उन्होंने शादी की नीयत से भागने के लिए अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी.