नालंदा में मटन को लेकर दो भाईयों के बीच बढ़ा विवाद,एक की मौत!

|

Share:


बिहार के नालंदा में भाई ने भाई की हत्या कर दी. हत्या के पीछे की कारण जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. मटन पकाने को लेकर हुई बहस के बाद दो भाईयों में मारपीट हुई और इसी बीच एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी.

बता दें घटना नालंदा के थरथरी थाना क्षेत्र के कौशल्या बिगहा गांव की है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय अरुण गोप के तौर पर हुई है.

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में मृतक की बहू मंजुसा कुमारी ने बताया कि अरुण गोप बाज़ार से मटन खरीदकर घर लाए थे. उन्होंने अपनी भाभी को पकाने के लिए कहा. जिस पर भाभी ने सिर में दर्द होने की बात कहकर रुककर मटन पकाने की बात कही. इसपर अरुण गोप ने मजाक में भाभी को अपशब्द कह दिया. इसके बाद चचेरे भाई ने पत्नी को गाली देने के कारण गुस्से में आकर हमला कर दिया. दोनों चचेरे भाईयों के बीच विवाद काफी बढ़ गया. जानकारी के अनुसार आरोपी शराब के नशे में धुत था.

घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया है.

 

 

Tags:

Latest Updates