बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है. एनडीए के घटक दलों द्वारा दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा. बीजेपी के कई नेता भी इसको लेकर बयान दे चुके हैं. इस बीच बीजेपी नेता के उस बयान पर सियासी गलियारे में चर्चा हो रही है जिसमें नीतीश कुमार को उपमुख्यमंत्री कहा गया है.
छपरा पहुंचे बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
दरअसल, बीते 20 जनवरी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल छपरा पहुंचे थे. यहां जब वे कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तो उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपमुख्यमंत्री कह कर संबोधित किया.
दिलीप जायसवाल ने क्या कह दिया
दिलीप जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और हमारे लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की जो डबल इंजन की सरकार है, साथ में जीतन राम मांझी जी और चिराग पासवान जी, उपेंद्र कुशवाहा जी, हम पांच पांडव हैं. महाभारत के पांच पांडव नीतीश कुमार जी और एनडीए की सरकार है. सामने कौरव की सेना है जो अराजकता और वंशवाद, परिवारवाद इन्हीं सब चीजों के लिए सरकार चलाना चाहती है.”