धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने चिटाही धाम स्थिति श्री श्री रामराज मंदिर के आगामी वार्षिक महोत्सव सह श्री राम महायज्ञ में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित किया है.
ढुल्लू महतो ने देश के तमाम बड़े हस्तियों केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को आमंत्रित किया है.
सांसद ढुल्लू महतो ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें इस महायज्ञ के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनसे महायज्ञ में शामिल होने का अनुरोध किया.
बता दें कि धनबाद के चिटाही धाम में 4 से 12 फरवरी तक भव्य श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस महायज्ञ में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. महायज्ञ के दौरान शोभा यात्रा, प्रवचन, भक्ति जागरण, कवि सम्मेलन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.