धनबाद की अनंदिता टीम इंडिया में एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट खेलेंगी

|

Share:


झारखंड के खिलाड़ी लगातार राज्य का नाम विश्व पटल पर रौशन कर रहे हैं. इसी कड़ी में धनबाद की अनंदिता ने भई बड़ी उपलब्धि हासिल की है. धनबाद की अनंदिता किशोर का चयन अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम में किया गया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वे धनबाद की पहली क्रिकेटर हैं। ऑलराउंडर अनंदिता मलेशिया में 15 दिसंबर से होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगी। अनंदिता ने कहा-इस सफर में घर वालों का काफी सहयोग मिला है। मेरा लक्ष्य देश का सम्मान बढ़ाना है।
धनबाद के गोविंदपुर के रहने वाली अनंदिता किशोर के पिता मनीष सिंह कांट्रेक्टर हैं। एक भाई बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। अनंदिता ने कहा-मेरे इस पूरे सफर में परिवार के साथ ही बीसीसीआई का भी भरपूर सहयोग मिला।

Tags:

Latest Updates