दिल्ली चुनाव में तख्तापलट वाले नतीजों के बाद अब बिहार में सियासत गर्म हो गया है. दिल्ली में भाजपा ने भारी बहुमत के साथ अरविंद केजरीवाल की पार्टी को हराया है. मालूम हो कि साल के अंत में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है.
इसी बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी दिल्ली चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है साथ ही कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए ये बयान दिया कि लोकतंत्र में जनता सबसे ऊपर होती है. भाजपा करीब 27 साल बाद दिल्ली में वापसी की है. उम्मीद है कि जनता से किए गए वादे पूरे किए जाएंगे और जुमलेबाजी नहीं होगी.
गौरतलब है कि साल के अंत में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. जिसे लेकर सभी दलों ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रगति यात्रा के तहत जनता के बीच जा रहे है. वहीं तेजस्वी यादव भी लगातार जनता से मुलाकात कर रह है.