दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजीते आने शुरू हो गए है. विश्वास नगर सीट पर भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश शर्मा ने जीत हासिल कर ली है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी लगातार आगे चल रहे थे.
पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश शर्मा को 66272 वोट मिले है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के दीपक सिंघर को 23097 वोटों से हराया है.
गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव के रुझानों में भाजपा 48 सीटों पर आग चल रही है. तो वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे है. भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. भाजपा 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर वापसी करती दिख रही है.