राजनाथ सिंह

हमने उनको मारा जिन्होंने मासूमों को मारा, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

|

Share:


इंडियन आर्मी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पहली बार मीडिया को संबोधित किया. रक्षामंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने प्रत्येक देशवासी का मस्तक ऊंचा किया है.

कल रात हमारी सेना ने अद्भूत शौर्य और पराक्रम का परिचय देकर इतिहास रच दिया है.

हमारे जवानों ने पाकिस्तान और पीओके ने आतंकी ठिकानों पर सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया. रक्षामंत्री ने कहा कि जो लक्ष्य निर्धारित किए गये थे केवल उनमें ही हमला किया गया. सेना ने सटीकता, सतर्कता और मानवीयता का परिचय दिया.

रक्षामंत्री ने कहा कि हमने हनुमानजी की थ्योरी इस्तेमाल की जैसा कि उन्होंने अशोक वाटिका में किया था. हमने केवल उनको ही मारा जिन्होंने निर्दोष नागरिकों को मारा.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के आम नागरिकों या सैन्य ठिकानों को नुकसान नहीं पहुंचाया. ये एयर स्ट्राइक केवल आतंकी कैंप और उनके इंफ्रास्ट्रक्चर तक ही सीमित था.

पीएम मोदी ने इसे गौरवशाली पल बताया
इससे पहले कैबिनेट की मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन भारतवासियों के लिए गर्व का दिन है.

कांग्रेस पार्टी की तरफ से बयान आया है कि हम सरकार और सेना के साथ हैं. अन्य दलों ने भी इस कार्रवाई को लेकर सेना और सरकार के साथ एकजुटता प्रदर्शित की है.

7 मई को तड़के पीओके और पाक में एयर स्ट्राइक
पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना की ओर से 7 मई को तड़के पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया गया. पीओके में 5 और पाकिस्तान में 4 आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात आतंकी अब्दुल रउफ भी मारा गया.

Tags:

Latest Updates