रघुवर दास ने ओडिशा के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया. उनके सक्रिय राजनीति में लौटने की खबर है.
चर्चा है कि उनको भाजपा झारखंड में संगठन में कोई बड़ा पद दे सकती है लेकिन सवाल है कि उनकी भूमिका क्या होगी. क्या उनकी बहू पूर्णिमा दास साहू उनके हक में जमशेदपुर पूर्वी की सीट छोड़ देंगी जो हालिया संपन्न विधानसभा चुनावों में पहली बार विधायक निर्वाचित हुई हैं.
दरअसल, यही वह सीट है जहां रघुबर दास लगातार 5 बार चुनाव जीते. इस संबंध में सवाल किए जाने पर जमशेदपुर पूर्वी की भाजपा विधायक पूर्णिमा दास साहू ने कहा कि, शीर्ष नेतृत्व का जो भी फैसला होगा मैं उसका पालन करूंगी.
पूर्णिमा दास साहू ने कहा कि अब तक के पॉलिटिकल करियर में शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जो आदेश और निर्देश दिए, मैंने उसका पालन किया है.
जमशेदपुर पूर्वी की सीट छोड़ेंगी पूर्णिमा साहू
एक हिंदी समाचार वेबसाइट को दिए ताजा इंटरव्यू में पूर्णिमा दास ने अपने ससुर रघुबर दास के हक में जमशेदपुर पूर्वी की सीट छोड़ने के सवाल पर कहा कि शीर्ष नेतृत्व जो भी चाहेगा वही होगा.
पूर्णिमा साहू ने कहा कि रघुबर दास के आने से झारखंड में भाजपा को मजबूती मिलेगी.
कार्यकर्ताओं का भी मनोबल ऊंचा होगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से सड़क तक, रघुबर दास की सक्रिय राजनीति में वापसी की संभावना से काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि झारखंड ही नहीं बल्कि हमारा पूरा परिवार भी उनकी सक्रिय राजनीति में वापसी का इंतजार कर रहा था.
पूर्णिमा साहू ने कहा कि हमें हमेशा उनकी कमी खलती थी.
रघुबर दास के अगले कदम की जानकारी नहीं
पूर्णिमा दास साहू ने कहा कि रघुबर दास का अगला कदम क्या होगा इसकी मुझे जानकारी नहीं है. मैं भी बाकी उत्साहित कार्यकर्ताओं की तरह इंतजार ही कर रही हूं. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व का फैसला जो भी होगा उसका पालन किया जाएगा.
पूर्णिमा साहू ने कहा कि रघुबर दास ने बतौर मुख्यमंत्री और संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए झारखंड को सींचा है.
उनके नेतृत्व में यहां तीव्र गति से विकास हो रहा था. पूर्णिमा साहू ने कहा कि उनकी वापसी से क्षेत्र की जनता का भरोसा मुझपर और बढ़ जायेगा. मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
मंईयां के सम्मान में वृद्धा-विधवा को न भूले सरकार
जमशेदपुर पूर्वी की भाजपा विधायक पूर्णिमा दास साहू ने कहा कि सरकार को मंईयां सम्मान योजना के एवज में वृद्धा और विधवा महिलाओं का अपमान नहीं करना चाहिए. जनता दरबार में शिकायत मिलती है कि सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को कई माह से राशि नहीं मिली.
नौकरी की आस लिए युवा सड़कों पर है.
चुनाव के समय किए गये 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर का वादा अधूरा है. उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में, हमेशा जनहित की बातें करती है. हम आगे भी यही करेंगे.