सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज के साथ बढ़ रहा है साइबर क्राइम, हो जाए सावधान !

|

Share:


समाज में जितना सोशल मीडिया क्रेज बढ़ रहा  है उतना ही इससे साइबर क्राइम भी बढ़ रहे हैं. ठग दिनोंदिन नए-नए तरीके आजमाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. ठग अब कस्टमर केयर कॉल के जरिए ही नहीं, बल्कि पार्ट टाइम जॉब देने की बात कहकर साइबर क्रिमिनल बना रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब लिंक और सोशल मीडिया पर लाइक करने के नाम पर लाखों रुपए देने का बात कह लोगों को अपने झांसे में ले साइबर अपराधी उनसे ठगी कर रहे हैं.

दरअसल, राजधानी रांची में एक पीड़ित से 84 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है. इसकी शिकायत रांची साइबर सेल में की गई है. साइबर अपराधियों ने एक महिला को पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म टेलीग्राम के जरिए संपर्क साधा और फिर यूट्यूब लिंक पर लाइक करने का काम दिया. शुरुआत में महिला को पैसे भी भेजे गए जिस कारण उक्त महिला अपराधियों के झांसे में आ गई. साइबर अपराधियों ने महिला से एक ऑनलाइन वॉलेट भी बनवाया और उसमें पैसे भी भेजे. वहीं, कुछ दिनों बाद महिला से वॉलेट रीचार्ज के नाम पर उससे धीरे-धीरे 84 लाख 32 हजार रुपए की ठगी कर ली गई.

इस मामले में एसपी सीआईडी कार्तिक एस ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि दूसरा मामला 20 लाख से ऊपर को ठगी का है. जिसमें KYC अपडेट के नाम पर ठगी की गई. इस मामले मे भागलपुर से हर्षवर्द्धन चौबे नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से 3 सिम, 2 मोबाइल, 11 एटीएम कार्ड, 2 पैन कार्ड, 4 आधार कार्ड और वोटर कार्ड भी बरामद हुए हैं.

 

Tags:

Latest Updates