पटना में रहस्यमय ढंग से मर रहे हैं कौवे, ग्रामीणों में हड़कंप

,

|

Share:


पटना से सटे बाढ़ के रहिमापुर इलाके में रहस्यमय तरीके से कौवो की मौत से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. गांव में तीन दिनों से लगातार 40 से भी अधिक कौवे की मौत हो चुकी है.

दूसरी ओर पटना जिला के पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि बाढ़ में 25 कौवे की मौत हुई है. जिसे हमलोगों ने सुरक्षित रखा है. उसके सैंपल की जांच के लिए भेजा जाएगी तभी मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

वहीं ग्रमीणों का कहना है कि तीन दिनों से कौवे अचानक जमीन पर गिरकर छटपटाने लगते हैं. दो तीन धंटे के बाद बीमार कौवे दम तोड़ देते हैं..

अधिकतर ग्रामीणों का दावा है कि अब तक गांव में 40 से 50 कौवों की मौत हो चुकी है. गांव वालो का यह भी कहना है कि पर्यावरण प्रदूषण ,ठंड या कीटनाशक दवाओं के प्रयोग से कौवे की मौत होने की आंशका है.

हालांकि इस मामले को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर कौवे के मृत अवशेष को जांच के लिए भेजा गया है. ग्रामीणों ने वन,पर्यावरण तथ पशुपालन विभाग को भी सूचना दी है.

Tags:

Latest Updates