बीते दिनों बिहार के मोकामा में गोलीकांड को अंजाम दिया गया. जिसमें बाहुबली अनंत सिंह और सोनू-मोनू को मुख्य आरोपी माना गया है. अनंत सिंह फिलहाल जेल में है. अनंत सिंह ने रिहाई के लिए कोर्ट में जमानत याचिका डाली थी लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. फिलहाल बाहुबली अनंत सिंह जेल में ही रहेंगे.
वकील ने कोर्ट को बताया-
जमानत याचिका अब ऊपरी अदालत में दाखिल की जाएगी. अनंत सिंह के वकील ने कहा है कि उनके मुवक्किल को किसी ने गोली चलाते नहीं देखा. जनप्रतिनिधि होने के नाते पंचायती के लिए अपने आदमी को सोनू-मोनू को बुलाने के लिए भेजा था. मोनू ने फायरिंग की, जो पूर्व विधायक के समर्थक उदय यादव को गोली लगी थी. ऐसे में पूर्व विधायक पर 307 और आर्म्स एक्ट का मामला ही नहीं बन रहा है. इसलिए उन्हें बेल दी जाए.
इन धाराओं में केस दर्ज
बता दें कि मोकामा शूटआउट केस में पूर्व विधायक अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास समेत दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की करने, गाली गलौज और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने जैसे आरोप लगाए गए हैं.