झारखंड में कांग्रेस की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में झारखंड कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. 1 और 2 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, सह प्रभारी श्रीबेला प्रसाद मौजूद रहेंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो बैठक में कांग्रेस बजट को लेकर मंथन करेगी. पार्टी के विधायक, सांसद, प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्षों के साथ साथ बोर्ड निगम आयोग के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. ये बैठक प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में होगी. इसी दौरान कांग्रेस प्रस्तावित नगर निकायों के चुनावी तैयारी पर भी मंथन करेंगी.