हेमंत सोरेन

ED को गुलाम बनाकर सीएम हेमंत को क्यों जेल भेजा, रक्षामंत्री जवाब दीजिए- कांग्रेस

|

Share:


झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को यह बताना चाहिए कि आखिर किन परिस्थितियों में झारखंड के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया. कौन से संविधान में यह लिखा है कि मुख्यमंत्री को जबरदस्ती जेल भेज दिया जाना चाहिए.

कौन से संविधान में बताया गया है कि स्वतंत्र जांच एजेंसी को गुलाम बनाकर उसका इस्तेमाल करो.

उन्होंने कहा कि आखिरकार माननीय उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दी. उनका कसूर क्या था?

 

संविधान की आड़ में सरकारों को तोड़ रही भाजपा
राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा संविधान की आड़ में केवल और केवल विभिन्न राज्य सरकारों को तोड़ने का काम करती है.

विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा रही है. इसके लिए अकूत पैसा जुटाया जा रहा है.

एक बिजनेसमैन को बचाने के लिए केंद्र सरकार वन नेशन-वन इलेक्शन का शिगूफा लाई है. मूल मुद्दों औऱ समस्याओं से आमजन का ध्यान भटकाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह को शायद इतिहास नहीं पता है. आपातकाल हटाने के तुरंत बाद 1980 में हुए लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने इंदिरा गांधी और कांग्रेस को सिर-आंखों पर बिठाया था. आपातकाल की बात वहीं खत्म हो गयी थी.

हमें चर्चा करनी चाहिए कि आज क्या हो रहा है.

राजेश ठाकुर ने कहा कि यह लोग बार-बार नेहरू का नाम लेते हैं. कहते हैं कि 70 साल में देश को कांग्रेस ने बर्बाद कर दिया. लेकिन, प्रियंका गांधी ने वही तो पूछा था कि देश यदि बर्बाद था तो आपने पिछले 10 साल में इसे आबाद करने के लिए क्या काम किया है, वह गिनाएं.

कब तक गांधी और नेहरू का नाम लेकर व्यंग्य करते रहेंगे.

संसद में संविधान पर हुई लंबी बहस
गौरतलब है कि संसद में इस समय संविधान पर बहस चल रही है. इसके लिए पहले ही 12 घंटे का वक्त निर्धारित किया गया था. बहस के दिन पहले दिन सदन के भीतर जाने से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को तिरंगा और गुलाब दिया था. इस बीच अब प्रियंका गांधी भी पहली बार संसद पहुंची हैं. उन्होंने केरल के वायनाड सीट से संसदीय चुनाव जीता है.

Tags:

Latest Updates