ED raids Amba prasad house

ममता सरकार पर क्यों भड़क गई कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद, जानिए क्या है पूरा मामला?

, ,

|

Share:


कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व पश्चिम बंगाल की सह प्रभारी अंबा प्रसाद मुर्शिदाबाद की घटना से काफी आहत हैं. उन्होंने इस घटना को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला है.

अंबा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि मुसलमान सिर्फ बंगाल में नहीं है. वहां मुस्लिमों की आबादी 26 या 30 प्रतिशत ही है. झारखंड में भी 25 प्रतिशत मुस्लिम हैं. 30 से 40 प्रतिशत मुस्लिम आबादी बिहार में है.असदुद्दीन ओवैसी के संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में भी कम से कम 55 फीसदी मुस्लिम हैं. केरल में भी 55 फीसदी मुस्लिम आबादी है. अंबा प्रसाद ने कहा कि इतनी बड़ी मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में कभी मुर्शिदाबाद जैसी हिंसा नहीं हुई लेकिन मुर्शिदाबाद का इतिहास सांप्रदायिक तनाव से भरा हुआ है.

“बांग्लादेश से आए आतंकी डेरा डाले हुए हैं”

उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में जो घटना घटी और अगर ये प्रोटेस्ट वक्फ वोर्ड के खिलाफ था तो बाकी जगहों पर भी इसका प्रभाव दिखना चाहिए था. अंबा प्रसाद ने कहा कि सबसे हस्यास्पद बात तो यह है कि जब वहां पूरे समय दंगा हो रहा था उस वक्त वहां पुलिस ही नहीं आई.

सुना है कि वहां बांग्लादेश से आए आतंकी और अवांछित संगठनों के लोग डेरा डाले हुए है. उनके लिए मुर्शिदाबाद सेफ जोन बन गया है. अंबा प्रसाद ने कहा कि उनको स्लिपर सेल कहिए या बांग्लादेशी, कुछ वैसे तत्व हैं जिन्होंने मुर्शिदाबाद में डेरा डाल रखा है.

अंबा प्रसाद ने कहा कि मुस्लिमों का राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है. लोगों को पैरालाइज कर दिया गया है. ये साफ दिख रहा है.
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अंबा प्रसाद ने कहा कि यह साफ दिख रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में कानून-व्यवस्था लागू करने में नाकामयाब रही हैं. उन्होंने कहा कि कोई ऐसा राज्य नहीं जहां पुलिस कानून-व्यवस्था को कंट्रोल नहीं कर सकती. कोई राज्य इतना फेल कैसे हो सकता है.

“BSF को बुलाकर उनपर ही आरोप लगया जा रहा”

उन्होंने कहा कि संविधान ने बहुत सारे अधिकार दिए हैं जिनके जरिए ऐसे हालात को नियंत्रित किया जा सकता है. मुर्शिदाबाद में पहले बीएसएफ को बुलाया गया और अब आरोप लगाया जा रहा है कि उन्हीं लोगों ने घुसपैठियों को बुलाकर मुर्शिदाबाद की घटना को अंजाम दिया .

अंबा प्रसाद ने कहा कि बीएसएफ की वजह से ही फिलहाल मुर्शिदाबाद में स्थिति नियंत्रण में है. मुर्शिदाबाद में जो भी हुआ उससे हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिमों को भी नुकसान हो रहा है.

“पुलिस TMC की कैडर बनी हुई है”

अंबा प्रसाद ने कहा कि मुर्शिदाबाद की घटना के लिए बीएसएफ को जिम्मेदार ठहराने वाली सरकार की पुलिस तो कैडर बन गयी है. मौजूदा हालात देखकर ऐसा लगता है कि सरकार, प्रशासन और टीएमसी एक हो गए हैं. बीजेपी और टीएमसी के लोग झगड़ालू औरतों की तरह आरोप-प्रत्यारोप में लगे हैं.

वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं? इसका जवाब देते हुए अंबा प्रसाद ने कहा कि ऐसी व्यवस्था में हम उनके साथ नहीं हैं.

निश्चित रूप से पश्चिम बंगाल में सुशासन की जगह कुशासन का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि ममता सरकार को ध्रुवीकरण और तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करनी चाहिए. ममता सरकार जनता को धोखा दे रही है.

Tags:

Latest Updates