दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारिख का ऐलान हो चुका है. 5 फरवरी को चुनाव होंगे वहीं 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. दिल्ली में इस बार कांग्रेस सरकार बनाने की पूरी जद्दोजहद कर रही है.इसी बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दिल्ली की जनता के लिए बड़ी घोषणा कर दी है.
कांग्रेस ने आज अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा कर दी है. यह घोषणा युवाओं के लिए है. इसका नाम ‘युवा उड़ान योजना’ है. कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को एप्रेंटेसशिप के तौर पर 8500 रुपये प्रति महीने देगी.
सचिन पायलट ने कहा कि 5 तारीख को दिल्ली के लोग एक नई सरकार का चयन करने जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्ता अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं. ईगो क्लैश में दिल्ली के लोगों को नुकसान हुआ है. किसने क्या कहा और क्या किया. जनता ने सम्पूर्ण मौका दिया.