आज 18वीं लोकसभा के बजट सत्र का पहला दिन था.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के जॉइंट सेशन में 59 मिनट का अभिभाषण दिया.लेकिन उनके अभिभाषण पर कांग्रेस नेताओं ने टिप्पणी कर दी जिसके बाद से नया विवाद शुरू हो गया.
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने द्रौपदी मुर्मू का के लिए बेचारी शब्द इस्तेमाल किया. राहुल गांधी ने भाषण को बोरिंग बताया. जबकि पप्पू यादव ने रबर स्टैंप कह दिया.
BJP ने काग्रेस नेताओं से मांफी मांगने को कहा
भाजपा ने इसे आदिवासी समाज का अपमान बताया और कांग्रेस नेताओं को माफी मांगने को कहा है. तो वहीं राष्ट्रपति भवन के प्रेस सेक्रेटरी ने कहा- विपक्षी सांसदों का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए.
राष्ट्रपति पर टिप्पणी करते हुए नेताओं ने क्या कहा
गौरतलब है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोनिया गांधी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अंत तक राष्ट्रपति बहुत थक गईं थीं. बेचारी वह मुश्किल से बोल पा रही थीं.
तो राहुल गांधी ने कहा यह अभिभाषण बोरिंग था, वहीं बातें बार-बार रिपीट की गईं. इसके अलावे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राष्ट्रपति रबर स्टैंप की तरह हैं. वे बस लव लेटर पढ़ती रहती हैं.