झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के लिए दिल्ली में कांग्रेस बना रही है मास्टर प्लान !

, ,

Share:

Ranchi : विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में सभी दल अपनी तैयारी जोर शोर से कर रहे हैं, इसी कड़ी में कांग्रेस और मजबूत तरीके से अपनी तैयारियों में जुट गया है. कांग्रेस लगातार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला स्तर से लेकर केंद्र स्तर तक लगातार बैठक कर अपनी रणनीति बनाने में अधिक जोर दे रहा है.

इसी क्रम में आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक अहम बैठक बुलाई है.

बता दें कि इस बैठक में वे तमाम अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें झारखंड में चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए हैं. झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर. इनके अलावे स्क्रीनिंग कमेटी के तीन सदस्यीय टीम भी इस बैठक में शामिल है.

मिली जानकारी के मुताबिक यह बैठक इस लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है कि इस बैठक में पदाधिकारी राज्य में महागठबंधन में हिस्सेदारी और उम्मीदवारी को लेकर चर्चा कर सकते है.

इतना ही नहीं चर्चा इस बात की भी है, कि कांग्रेस महागठबंधन में इस बार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहता है. बता दें कि पार्टी पिछली बार के चुनाव के मुकाबले इस बार दो अधिक सीटों की मांग केंद्रीय नेतृत्व से कर सकता है.

इसकी वजह है पोड़ैयाहाट विधानसभा से प्रदीप यादव और हजारीबाग से मांडू विधायक रहे जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए है. और इस आधार पर उनकी दावेदारी इन दोनों ही सीटों पर है.
लेकिन लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी महागठबंधन में सीटों को लेकर खींचतान की स्थिति बन सकती है. क्योंकि इस बार महागठबंधन में वाम दल भी शामिल हो रहे हैं ऐसे में सीट शेयरिंग में पेंच फंस सकता है.

वहीं कुछ दिन पहले ही प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिला कांग्रेस के सिंबल से चुनाव लड़ने वाले इच्छुक नेताओं से आवेदन जमा करने को कहा है.
राजेश ठाकुर ने भी सभी जिला प्रमुख को इसे लेकर निर्देश दे दिया है.

उम्मीदवारों को आवेदन के साथ विस्तृत जानकारी, पार्टी के आह्वान पर समय समय पर हुए कार्यक्रम, संगठन विस्तार में भूमिका आदि की जानकारी 15 दिनों के अंदर जमा करने को कहा है.

बहरहाल, ये तो भविष्य के गर्त में ही छिपा हुआ है कि कांग्रेस के खाते में इस बार कितनी सीटें जाती है. या फिर पिछले बार की तरह ही कम सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए राजी हो जाएगा.

Tags:

Latest Updates