Congress चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की टीम आज पहुंचेगी Jharkhand,दावेदारों से इस दिन मिलेंगे Girish Chodankar

|

Share:


झारखंड में आगामी चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है.सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने स्तर पर बैठके सभाएं कर रही है. भाजपा में भी चुनाव को लेकर रणनीतियां बनाई जा रही है वहीं कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश झारखंड के सभी जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं वहीं आज कांग्रेस की स्क्रनिंग कमेटी भी झारखंड पहुंचने वाली है. इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने दी है.

उन्होंने बताया कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कांग्रेस की तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी जिसमें गिरीश चोडनकर, प्रकाश जोशी और पूनम पासवान शामिल हैं. अपनी चुनावी रणनीति के तहत जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेगी. इस दौरान समिति के सदस्य अलग-अलग जिलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं और चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से मुलाकात करेगी. प्रत्येक विधानसभा के समीकरणों और परिस्थितियों से अवगत होंगे. साथ ही आवश्यकता के अनुसार उस क्षेत्र की विशेष समस्याओं से भी अवगत होने का प्रयास करेंगे ताकि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों और मुद्दों का चयन हो सके.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमिटी12 सितंबर को पलामू, गढ़वा, लातेहार जिला के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगी. वहीं, 13 सितंबर को हजारीबाग परिसदन में चतरा, कोडरमा, रामगढ़, हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक होगी. उसके अगले दिन 13 सितंबर को शाम 5 बजे से धनबाद परिसदन में धनबाद जिला के नेताओं के साथ बैठक होगी. 14 सितंबर को धनबाद परिसदन में सुबह 8 बजे से गिरिडीह, बोकारो, जामताड़ा के कार्यकर्ताओं के साथ स्क्रीनिंग कमेटी बैठक करेगी. 14 सितंबर की शाम को ही रांची परिसदन में रांची जिला और 15 सितंबर को सुबह 8 बजे से लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी जिला के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से मुलाकात करेगी.

कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत ही झारखंड में चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस इस बार की विधानसभा चुनाव में 33 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है, वर्तमान में पार्टी के 17 विधायक हैं. इसके अलावा 16 अन्य सीटों को जीतने की रणनीति बनाई जा रही है. हालांकि, पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सभी 81 विधानसभा सीटों पर आवेदन मांगे थे. विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी। अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने टिकट के लिए आवेदन जमा किए हैं. इन पर स्क्रीनिंग कमेटी को ही बैठक कर निर्णय लेना है. कमेटी एक-एक आवेदन की स्क्रीनिंग करेगी और उसमें से सर्वाधिक योग्य व संभावित नाम को दिल्ली एआईसीसी भेजेगी.

अब स्क्रीनिंग कमिटी की बैठकों के बाद ही पता चलेगा कि झारखंड में कांग्रस से कौन कौन से चेहरे चुनावी मैदान में होंगे.

Tags:

Latest Updates