पूरे झारखंड में सर्द हवाओं का कहर जारी, फरवरी में मिलेगी ठंड से राहत

|

Share:


झारखंड में शाम होते ही कनकनी ठंड का असर काफि अधिक बढ़ जाता है. बता दें कि उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण इसका असर पूरे राज्य में पड़ रहा है.

हालांकि उत्तर प्रदेश के उत्तर पश्चिम इलाके में पहुंचे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का आंशिक असर राज्य पर पड़ रहा है. यही कारण है कि दिन में आसमान साफ रहता है जिससे की दिन में ठंड से राहत मिल रही है.

वहीं कुछ इलाकों में सुबह और शाम कनकनी, धुंध और कोहरा रह रहा है.

मौसम विभाग की माने तो आज भी राज्य के कई हिस्सों में सुबह सुबह कोहरे का असर देखने को मिला.

मौसम विभाग के मुताबिक 21 जनवरी से मौसम में ठंडी हवाओं का असर देखने को मिलेगा.

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि फरवरी से पहले हफ्ते से ठंड का व्यापक असर कम होने की उम्मीद है.

Tags:

Latest Updates